बॉलीवुड के वेटरन एक्टर सनी देओल के करियर ने दो साल पहले जबरदस्त उड़ान भरी थी जब उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस ब्लॉकबस्टर हिट के बाद दर्शकों ने देशभक्ति से भरपूर बड़े बजट की फिल्मों में सनी को और देखने की मांग की। इसी के चलते जब यह खबर आई कि सनी ने बॉर्डर 2 साइन कर ली है, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । इस बार बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं । इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, मेकर्स ने बॉर्डर 2 के टीज़र को रिलीज़ करने की तैयारी कर ली है ।
15 अगस्त को रिलीज होगा बॉर्डर 2 का टीज़र
अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है । 7 अगस्त, गुरुवार को बॉर्डर 2 के टीज़र को सेंसर बोर्ड (CBFC) से पास कर दिया गया है। CBFC की वेबसाइट के अनुसार, इस एसेट का नाम ‘Date Announcement Teaser No. 1 – Border 2’ है, जिसकी लंबाई 1.1 मिनट यानी लगभग 70 सेकेंड है। इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दी गई है।
टीज़र को पास किए जाने की टाइमिंग भी काफी अहम है क्योंकि यह स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इसे 15 अगस्त को रिलीज करने की योजना बनाई है। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “बॉर्डर 2 एक देशभक्ति बेस्ड फिल्म है, और 15 अगस्त से बेहतर मौका क्या होगा टीज़र रिलीज़ करने का। यह टीज़र फिल्म की झलक देगा, खासतौर पर इसके भारत बनाम पाकिस्तान एंगल की। साथ ही इसमें ये भी दोहराया जाएगा कि फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज के लिए तैयार है, यानी रिपब्लिक डे वीक में ।”
इतना ही नहीं, टीज़र को थिएटर्स में भी दिखाया जाएगा । रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 का टीज़र वॉर 2 (जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं) के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देख सकें।
बॉर्डर 2 सिर्फ सनी देओल की वापसी भर नहीं है, बल्कि इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी नजर आएंगे । फिल्म को जेपी दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्होंने ओरिजिनल बॉर्डर (1997) बनाई थी, और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है ।