ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है और जैसे-जैसे 14 अगस्त की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है, फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। फ़िल्म के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर यशराज फ़िल्म्स (YRF) ने सुनिश्चित किया है कि इस बिग-बजट एक्शन एंटरटेनर को बेहतरीन शोकेसिंग मिले ।
वॉर 2 के टिकट प्राइस दर्शकों को नहीं करेंगे निराश
बॉलीवुड हंगामा से जुड़े एक एग्ज़िबिशन सोर्स ने बताया, “YRF के डिस्ट्रीब्यूशन विंग ने सभी सिनेमाघरों को निर्देश भेजे हैं। सबसे पहले, उन्होंने सिंगल-स्क्रीन सिनेमाओं से कहा है कि वे शो को स्प्लिट न करें—मतलब, उस दिन के सभी शो सिर्फ़ वॉर 2 के लिए अलॉट हों। यही नियम 2-स्क्रीन और 3-स्क्रीन सिनेमाओं पर भी लागू होगा ।”
सूत्र ने आगे बताया, “2-स्क्रीन प्रॉपर्टीज़ में कम से कम 12 शो, 3-स्क्रीन थिएटर्स में कम से कम 18 शो वॉर 2 के चलने चाहिए। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में क्रमशः 21, 27 और 30 शो अनिवार्य होंगे । 7-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में 36 शो, 8-स्क्रीन में 42 शो, 9-स्क्रीन में 48 शो और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 54 शो रोजाना दिखाए जाने चाहिए ।”
YRF की डिस्ट्रीब्यूशन टीम ने स्पष्ट किया है कि सभी सिनेमाघर एडवांस बुकिंग शुरू करने से पहले शो टाइमिंग और टिकट प्राइसिंग उनकी टीम से कन्फर्म करें । कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि YRF ने सिनेमाघरों को वॉर 2 के लिए मेगा ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग अपनाने को कहा है। इसके चलते टिकट रेट पुष्पा 2 – द रूल के बराबर रहने की उम्मीद है।