इंडियन स्टोरीज़ लिमिटेड (यूके) ने ऐलान किया है कि उनकी रोमांटिक फ़िल्म अबीर गुलाल 29 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, हालांकि यह भारत में रिलीज़ नहीं की जाएगी। अबीर गुलाल में फ़वाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

EXCLUSIVE: फ़वाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल 29 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी, लेकिन भारत में नहीं  

अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी

अबीर गुलाल एक फील-गुड और जोशीली रोमांस कहानी है, जो अनपेक्षित रिश्तों, दूसरे मौकों और प्यार के लिए दिल में जगह बनाने की सीख देती है—चाहे वह कितना भी उलझा हुआ, असुविधाजनक या जादुई क्यों न हो। कहानी में गुलाल (वाणी कपूर) एक अरेंज मैरिज से भागकर लंदन पहुंच जाती है, जहां उसकी मुलाक़ात अबीर सिंह (फ़वाद खान) से होती है—एक रेस्टोरेंट मालिक जिसके अतीत में कई जटिलताएं हैं। शुरू में टकराव से भरी उनकी मुलाकातें, डांस क्लासेस और देर रात के अप्रत्याशित रेस्क्यू के जरिए धीरे-धीरे रोमांस में बदलने लगती हैं। लेकिन प्यार केवल केमिस्ट्री से नहीं चलता, यह दोनों से ठीक होने, माफ़ करने और आगे बढ़ने की मांग करता है।

यह चार्मिंग रोमांटिक कॉमेडी हंसी, इमोशन और प्यार व हीलिंग की ताक़त को सेलिब्रेट करने वाली कहानी का वादा करती है। फ़िल्म का निर्देशन आर्टी एस. बगड़ी ने किया है, निर्माण विवेक बी. अग्रवाल का है, संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और गीत कुमार ने लिखे हैं।

Aabeer-Gulaal-main-image-123

19 अप्रैल को दुबई, यूएई के ग्लोबल विलेज में आयोजित म्यूज़िक लॉन्च इवेंट में फ़वाद खान और वाणी कपूर ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ़ की। फ़वाद खान ने कहा, “वाणी के साथ काम करने की सबसे अद्भुत बात यह है कि वह बेहद गर्मजोशी से भरी और टैलेंटेड हैं। आपने पहले भी इनका काम देखा और पसंद किया होगा। मुझे इनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। ये बहुत गिफ़्टेड परफ़ॉर्मर हैं और पूरी टीम के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा।”

वाणी कपूर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे लगता है कि फ़वाद गिफ़्टेड और प्यारे इंसान हैं। मैं उनके लुक्स के बारे में बात नहीं करूंगी, क्योंकि इस मामले में हम सब एक ही पेज पर हैं!”

आगे उन्होंने कहा, “वह एक बेहतरीन इंसान, शानदार अभिनेता और अब तक के सबसे दयालु और गर्मजोशी भरे लोगों में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूँ। उनमें न अहंकार है, न कोई बोझ। वह ज़मीन से जुड़े और बेहद प्रेरणादायक हैं। मैं इनसे इंस्पायर हुई हूँ।”