2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक, यशराज स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 अपनी रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है ऐसे में फ़िल्म के लिए प्रत्याशा काफ़ी बढ़ चुकी है । मेकर्स भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहते इसलिए वह वॉर 2 को अपने अगले स्पाई यूनिवर्स की फ़िल्म के लिए सही प्लेटफार्म मान रहे हैं । जहां पहले यह कहा जा रहा था कि, वॉर 2 में यशराज स्पाई यूनिवर्स के दो अहम एजेंट पठान और टाइगर एंड-क्रेडिट सीन में नज़र आएंगे । वहीं अब बॉलीवुड हंगामा को कंफ़र्म पता चला है कि, वॉर 2 पठान और टाइगर नहीं बल्कि अल्फा का खतरनाक विलेन, जो हैं बॉबी देओल से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा ।

SCOOP: ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 में न सलमान खान, न ही शाहरुख खान बल्कि अल्फा के हाई-टेक विलेन बॉबी देओल की होगी स्पेशल एंट्री

वॉर 2 में बॉबी देओल का कैमियो

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “वॉर 2 में न टाइगर होगा, न पठान। हालांकि, उनके नाम फिल्म के कुछ अहम मोड़ों पर ज़रूर इस्तेमाल होंगे । फिल्म का एंड-क्रेडिट सीक्वेंस YRF स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर ‘अल्फा’ की तैयारी करेगा। आदित्य चोपड़ा अपने विज़न के मुताबिक कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं और तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ लाने जैसा गिमिक फिलहाल टाल रहे हैं । उनका इरादा है कि तीनों की मुलाक़ात एक मेगा प्रोजेक्ट में हो, जो फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है ।”

जब वॉर 2 के सरप्राइज़ एलिमेंट के बारे में पूछा गया, तो सूत्र ने बताया, “इस फिल्म के जरिए आदित्य चोपड़ा बॉबी देओल को YRF स्पाई यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस करेंगे । यह उनके किरदार का एपिक इंट्रोडक्शन होगा, जो आगे की टाइमलाइन में एक बड़े विलेन के रूप में नज़र आएगा । दिलचस्प बात यह है कि ‘अल्फा’ की दो महिला लीड्स—आलिया भट्ट और शारवरी—को पहले इंट्रोड्यूस करने के बजाय आदित्य ने फिल्म की नेगेटिव फोर्स, यानी बॉबी देओल, को सामने लाने का फैसला किया है ।”

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फ़िल्म  है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।