यशराज फ़िल्म्स (YRF) की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने रणवीर सिंह के उस प्रोडक्शन हाउस से अलग होने पर खुलकर बात की, जिसने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था । द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में शानू शर्मा ने साफ़ कहा कि रणवीर सिंह का यशराज फ़िल्म्स से अलग होने के फैसले में कोई कटुता या नाराज़गी नहीं है।

YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने रणवीर सिंह के बैनर छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी ; अनबन की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप- “उनके साथ कोई नाराजगी नहीं”

रणवीर सिंह के साथ कोई नाराजगी नहीं

शानू शर्मा ने कहा, “नहीं, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा। ज़रा भी नहीं। वो अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं, और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूँ। ज़रूर कोई कारण होगा जिसकी वजह से वो आगे बढ़ रहे हैं, और कोई कारण होगा कि प्रोडक्शन हाउस भी इसके लिए राज़ी है। चीज़ें काम करती हैं, फिर एक समय बाद कम हो जाती हैं, फिर से काम करने लगती हैं, और फिर कम हो जाती हैं—ये बस वैसा ही है। इसमें कोई बैड ब्लड नहीं है, बस उन्हें आगे बढ़ना था। मेरे लिए तो वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, तो इसमें कोई मुश्किल बात नहीं है।”

रणवीर सिंह का YRF के साथ सफर 2010 में शुरू हुआ, जब उन्होंने बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी स्लीपर हिट साबित हुई और रणवीर को इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग न्यूकमर्स में शामिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल, गुंडे, बेफिक्रे समेत कई फ़िल्मों में YRF के साथ काम किया।

हालाँकि रणवीर अब YRF के टैलेंट मैनेजमेंट फोल्ड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा आदित्य चोपड़ा और टीम के प्रति आभार व्यक्त करते रहे हैं। उनका यह अलगाव एक दौर के अंत को दर्शाता है, लेकिन दोनों पक्ष सौहार्दपूर्ण ढंग से आगे बढ़ चुके हैं।

वर्तमान में रणवीर सिंह धुरंधर की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी और अपने पावरफुल कास्ट के चलते पहले से ही चर्चा में है। इसके अलावा, रणवीर के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह उस आइकॉनिक किरदार को निभाएंगे जिसे पहले शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर अमर किया है।

शानू शर्मा के बयान एक बार फिर साबित करते हैं कि बॉलीवुड में बदलते दौर के साथ प्रोफेशनल रिश्ते भी विकसित होते हैं, और अलगाव हमेशा मतभेद का संकेत नहीं होता। उनके लिए रणवीर आज भी एक दोस्त और एक बेहतरीन टैलेंट हैं, जबकि अभिनेता YRF के बाहर अपने करियर का नया अध्याय लिख रहे हैं।